Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में मैनेजमेंट एंड हैप्पीनेस पर कार्यशाला का आयोजन

कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में मैनेजमेंट एंड हैप्पीनेस पर कार्यशाला का आयोजन

कानुपर, डॉ. दीपकुमार शुक्ल। आज कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में मैनेजमेंट एंड हैप्पीनेस पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य वक्ता छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के चीफ काउंसलर एवं कानपुर स्मार्ट सिटी के ब्रांड अंबेसडर डॉ सुधांशु राय एवं  कॉलेज की  प्राचार्य डॉ नीतू सिंह के द्वारा किया गया। मुख्य वक्ता डॉ सुधांशु राय ने कहा कि आज हम सभी स्मार्ट सिटी के बारे में सोच रहे हैं और कार्य कर रहे हैं परंतु हैप्पीनेस को हम लोग कहीं पीछे छोड़ दे रहे हैं। आज के युवा हैप्पीनेस  को सही तरीके से परिभाषित नहीं कर पा रहा है और वह एक छोटी सी स्वतंत्रता को ही खुशी मान ले रहा है। किसी भी शहर में हैप्पीनेस को तभी जगह मिल सकती है जबकि युवाओं को उनके मनपसंद रोजगार के अवसर पैदा हों। खुले वातावरण में रहने की स्वतंत्रता हो, शहर की सुविधाओं को प्राप्त करने में सुगमता हो, एक दूसरे के प्रति आदर का भाव हो और हमेशा सीखने की लालसा हो। तभी वह व्यक्ति खुश रह सकता है। डॉक्टर सुधांशु राय ने बताया कि पर्यटन भी एक ऐसा क्षेत्र है जो कि किसी भी शहर में खुशियों को बढ़ा सकता है। साथ ही साथ उस शहर के अपराध को कम करने में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा की निश्चित ही इस क्षेत्र में कार्य करने की जरूरत है। इसमें काफी संभावनाएं हैं बशर्ते कि उसका क्रियान्वयन एवं सही रूपरेखा बन सके। आज के छात्र-छात्राएं हम लोग की पूंजी हैं यही भविष्य हैं और इन्हीं के द्वारा हम शहर के स्वरूप को बदल सकते हैं और शहर में हैप्पीनेस यानी खुशी को बढ़ाकर वहां के निवासियों को भी गौरवान्वित महसूस करा सकते हैं डॉक्टर सुधांशु राय ने भूटान देश का उदाहरण दिया कि आज पूरे विश्व में भूटान हैप्पीनेस इंडेक्स में नंबर 1 की पोजीशन पर बना हुआ है यह सिर्फ वहां का वातावरण की वजह से ही नहीं बल्कि वहां के लोगों का अपने शहर के प्रति प्रेम ही है जो उस शहर को खुशियों का शहर बना रहा है कहा हम अपने शहर को भी सिटी ऑफ हैप्पीनेस का दर्जा दे सकते हैं और एक नई मुहिम को सही तरीके से चला कर शहर को एक ऐसे शिखर पर पहुंचा सकते हैं जहां पर उस शहर में आने का सपना लेकर लोग भ्रमण करें हमारा शहर समर्थ है बस जरूरत है तो आप जैसे छात्र-छात्राओं और शहर के उन संगठनों को आपस में मिलकर कार्य करने की शहर को सुंदर बना सकें लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर संजय मेधावी ने भी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया तो वही कॉलेज की प्राचार्य डॉ नीतू सिंह ने भी शहर को स्मार्ट बनाने और हैप्पीनेस बढ़ाने के लिए अपना भरपूर सहयोग देने का आश्वासन देते हुए आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन डॉ शिवांगी सराओगी ने किया इस अवसर पर डॉक्टर देशराज डॉक्टर आनंद डॉक्टर खान इत्यादि उपस्थित रहे।