Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनपद में महाशिव रात्रि व होली का पर्व शांति पूर्ण ढंग से मनाया जाये: डीएम

जनपद में महाशिव रात्रि व होली का पर्व शांति पूर्ण ढंग से मनाया जाये: डीएम

लापरवाही होने पर की जायेगी कड़ी कार्यवाही: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह विकास भवन के गांधी सभागार कक्ष में आगामी दिनों महाशिव रात्रि व होली पर्व के सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारियों, डीपीआरओ, ईओ आदि अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिये कि आगामी 21 फरवरी को महा शिवरात्रि का पर्व है। जिसके तहत जनपद के समस्त मंदिरों की साफ सफाई करा ले कही किसी प्रकार की समस्या है तो उसे अवगत कराया जाये।
जिलाधिकारी ने बैठक में सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर देख ले कही किसी मंदिर में पूजा, अर्चना आदि को लेकर समस्या तो नही है और मंदिरों में साफ सफाई को भी दिखवा ले। उन्होंने निर्देश दिये कि जिस मंदिर में ज्यादा की संख्या में भीड होती है वहां पर जिसकी ड्यूटी लगानी है उसकी लगा दे तथा बैरीकेटिंग की जहां जरूरत है वहां करा दी जाये। उन्होंने सभी ईओ, खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्रों में मंदिरों के आस पास चूना आदि भी डलवा दे तथा किसी भी प्रकार की समस्या नही होनी चाहिए। अगर किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही पायी जायेगी तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। वहीं जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि सभी ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में भी साफ सफाई की व्यवस्था देख ले तथा किसी भी प्रकार की शिकायत नही आनी चाहिए। उन्होंने विद्युत विभाग व जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्युत की व्यवस्था सही प्रकार से रहे तथा पानी की भी व्यवस्था सही प्रकार से हो किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। वही जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों आदि को निर्देशित किया कि आगामी दिन होली पर्व का त्यौहार आने वाला है अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण करके देख ले जहां होली रखी जानी है वहीं रखी जाये कोई नई परम्परा लागू न होने दे तथा जहां विवाद की स्थिति हो तो वहां बैठक कर समस्या का समाधान पहले से ही कर ले तथा अपने अपने क्षेत्रों में पीस कमेटी की बैठके भी करा ले। वहीं अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने बताया कि जनपद में यूपी बोर्ड परीक्षा तथा आगामी त्यौहारों को देखते हुए जनपद में धारा 144 लागू है जो आगामी 27 मार्च तक प्रभावी रहेगी। बैठक में अन्य बिन्दुओ पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर अपर पुलि अधीक्षक अनूप कुमार, सभी एसडीएम, बीडीओ, ईओ, पीडी, डीसी मनरेगा आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।