Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एडीजी लॉ एन आर्डर ने मातृभूमि सेवा ट्रस्ट को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सराहा

एडीजी लॉ एन आर्डर ने मातृभूमि सेवा ट्रस्ट को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सराहा

कैम्प में 630 मरीजों ने कराया रजिस्ट्रेशन
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। कानून व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए अक्सर पुलिस के आला अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग करके अपने अधिनस्थों को दिशा निर्देश देते हैं और उत्साह बढाते हैं, लेकिन आज प्रदेश के एडीजी लॉ एन ऑर्डर ने वीडियो कांफ्रेंस कर चंदौली में आयोजित नेत्र कैम्प को प्रोत्साहित किया।
एडीजी पीवी रामाशास्त्री ने कहा कि मातृभूमि सेवा ट्रस्ट का कैम्प सदैव जन सेवा में तत्पर रहा है, और संजय सिंह प्रचार और प्रभाव से दूर रहते हुए जिस प्रकार से निरंतर कैम्पों का आयोजन कर रहे हैं वह अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा की मिशाल है, मैं हमेशा मातृभूमि ट्रस्ट के साथ हूं और मुझसे जो भी बन सकेगा वो मैं आप सभी के लिए अवश्य करुँगा। ध्यातव्य हो कि कम्युनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियाल की पहल पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा स्थापित स्वयं सेवी संगठन मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आज भी पूर्व की भाँति चार स्थानों (बभनी, नौगढ़, सेमरा, शहाबगंज चन्दौली एवं आर. के नेत्रालय वाराणसी) पर एक साथ निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। सभी कैम्पों को विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोडा़ गया था। कैम्प का संचालन मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सुमन्त कुमार मौर्य ने किया। निशुल्क चिकित्सा शिविर को वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये सम्बोधित करते हुए डा. आर.के ओझा ने कहा कि असहाय एवं गरीब लोगों की सेवा करके मेरा जीवन कृतार्थ हो गया है। आप सभी के विश्वास पर खरा उतरने की जिम्मेदारी हमारे हास्पिटल परिवार और मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के सदस्यों पर आ गई है, जिसके लिए हम सभी को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। आज कैम्प में कुल 630 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया । जिसमें सभी प्रकार के मरीजों का इलाज कर उन्हें निशुल्क दवा दी गई।कैम्प में आज 147 मरीजों के मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया, और शेष सभी मरीजों को दवा और चश्मे का वितरण किया गया।जबकि आर. के नेत्रालय में 19मरीजों के मोतियाबिंद का आपरेशन एवं लेन्स प्रत्यारोपण किया गया। इस मौके पर डा.अतुल साहू, डा. वन्दना, डा. ईन्शा, मिथिलेश पाण्डेय, रमेश श्रीवास्तव, प्रवीण नागर, संदीप दुबे, सत्यानन्द रस्तोगी, मु.बीरुद्दीन, अमरेश उपाध्याय, शहजाद, चन्द्रशेखर शाहनी, मोनू, गुड्डू भाई अजय सिंह, संजय पाल, चन्द्रशेखर साहनी, अमजद भाई, राधेश्याम यादव, लाल बाबा, राजेश सिंह, विनोद कुमार मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।