Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव न्यायाधीश साक्षी गर्ग रही उपस्थित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आज जनपद न्यायाधीश यशवंत मिश्र के निर्देशन में कानपुर देहात के राजपुर विकासखण्ड के सिकन्दरा ग्रामीण के मूडादेव गांव में सहकारी समिति के अध्यक्ष बिनोद कटियार की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिस में मुख्य अथिति के रुप में न्यायाधीश साक्षी गर्ग ने उपस्थिति होकर उपस्थित जनों को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के बिषय में जानकारी के साथ साथ ये भी बताया की जिस व्यक्ति की बार्षिक आय एक लाख से कम है महिलाओं, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं बच्चों को बिधिक सेवा प्राधिकरण निशुल्क अधिबक्ता उपलब्ध कराती है।कार्यक्रम में बिशिष्ट अथिति सिकन्दरा तहसील के तहसीलदार लखन लाल राजपूत जी ने खासकर पाका ग्यारह, किसान सम्मान निधि एवं तमाम राजस्व सम्वंधी जानकारियां दी चिकित्सा विभाग से डाक्टर सलिल सचान एवं बृजेश दीक्षित ने क्षय रोग के बिषय में जानकारी एवं उससे कैसे बचा जाय सहकारिता विभाग के अध्यक्ष बिनोद कटियार ने किसान भाइयों को खाद के साथ बीमा हर बोरी पर चार हजार से लेकर अधिकतम एक लाख तक कैसे क्षतिपूर्ति के रुप में कैसे बीमा राशि के बाबत जानकारी दी कार्यक्रम का कुशल संचालन एडवोकेट जनमेजय सिंह गौर ने एवं कार्यक्रम का भव्य आयोजन लोकप्रिय ग्राम प्रधान अभिनय कुशवाहा ने किया। इस मौके पर सुबोध कटियार, सर्वेश कटियार, क्षेत्रीय लेखपाल समीर शुक्ला, सहकारी समिति सिकन्दरा के अध्यक्ष वरुण राजपूत, समाजसेवी जितेन्द्र कटियार आदि सैकड़ों लोग उपस्थिति रहे।