माकपा ने जुलूस निकाल बजट का किया विरोध, सरकार की नीतियों को कोसा
Jan Saamna Office
20th February 2020
चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने मोदी सरकार के जन विरोधी बजट का चकिया बाजार में जुलूस निकालकर गुरूवार को जबरदस्त विरोध किया।इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार 2020-21के बजट में शिक्षा,स्वास्थ्य, रोजगार व खेती पर पिछले बजट के मुकाबले पैसा आवंटन में बड़ी कटौती की है। वक्ताओं ने आगे कहा कि पहले से ही देश के किसान बदहाल ज़िन्दगी जी रहा था मोदी जी किसानों की आमदनी दोगुनी करने की बात करते हैं खेती पर बजट घटाकर किस फार्मूला से किसानों की आमदनी दोगुनी करेंगे, बजट में सार्वजनिक सेक्टर को पूँजीपतियों के हवाले कर देने का प्रावधान किया गया है, रेल, शिक्षण संस्थान, अस्पताल सभी पूँजीपतियों के हवाले किये जा रहे है यहाँ तक की देश को सबसे अधिक मुनाफा पहुंचाने वाली भारतीय जीवन बीमा निगम को अपने चहेते अम्बानी को देने की तैयारी कर ली गयी है। इसलिए इस जन विरोधी बजट का विरोध आवश्यक हो गया है। जुलूस में शम्भूनाथ, लालमनी, लालचन्द एड०, राम अचल, रामनिवास पान्डेय, जयनाथ सहित कई लोग शामिल रहे।