Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सड़क हादसों में छात्र-छात्राओं सहित आधा लोग घायल

सड़क हादसों में छात्र-छात्राओं सहित आधा लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया।
थाना रामगढ़ क्षेत्र के सैलई निवासी 26 वर्षीय कृष्णा देवी पत्नी प्रमोद कुमार 28 वर्षीय विमलेश पत्नी आशीष कुमार एक ऑटो में सवार होकर किसी काम से बाजार की ओर जा रही थी। उसी दौरान ककरऊ कोठी के पूर्व हाईवे पर मरघट के समीप ऑटो बाइक से टकराते हुए अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरा। जिससे उक्त दोनो महिलाओं के साथ चालक नारखी के गांव मीटना निवासी 32 वर्षीय विक्रम सिंह पुत्र समर सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर लोगो का हुजूम लग गया, उन्ही में से लोगो ने घायलों को ऑटो से बाहर निकालने के बाद उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाॅ घायलों को उपचार किया गया। वहीं दूसरी घटना में थाना मटसैना क्षेत्र में दो बाइकों की आपसी भिडन्त में आधा दर्जन लोग घायल हो गये। जहाॅ एक बाइक पर सवार मटसैना के रानीपुरा निवासी हाईस्कूल की छात्रा 15 वर्षीय कुमारी अंजली पुत्री भूरीसिंह, 15 वर्षीय कुमारी रूबी पुत्री वेदप्रकाश अपने चाचा निवासी 42 वर्षीय शिवदत्त पुत्र गंगा सिंह के साथ हाईस्कूल की परीक्षा देने के लिए महाराजसिंह इण्टर कालेज हैवतपुर के लिए जा रही थी। उसी दौरान दूसरी बाइक पर सवार 20 वर्षीय देवदत्त पुत्र गंगासिंह 18 वर्षीय छात्र कालू उर्फ आशीष पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी हरदासपुर थाना मटसैना, रानीपुरा मटसैना, 23 वर्षीय सोमेश पुत्र वीेरेन्द्र सिह आदि लोग आपस में बाइक भिड़ने से घायल हो गये। जिनको आनन-फानन में मौके पर मौजूदा लोगो ने उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर भिजवाया। जहाॅ घायलों में से छात्रा अंजली चाचा शिवदत्त की हालत नाजुक होने के कारण आगरा भेजा गया है।