Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » देश के उत्थान में छात्रों का अहम योगदान होता है-अभिताभ कुमार

देश के उत्थान में छात्रों का अहम योगदान होता है-अभिताभ कुमार

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। देश के उत्थान में छात्रों का अहम योगदान होता है। छात्रों को अपने छात्र जीवन की सतत मेहनत और लगन का परिणाम सुखदायी होता है। यह बातें नार्थ सेंट्रल रेलवे इंटर कालेज के 137वें वार्षिकोत्सव के दौरान मंडल रेल प्रबंधक अमिताभ कुमार ने कहीं।
कालेज के छात्रों द्वारा आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में महिला कल्याण समिति उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद की अध्यक्षा अंजू अमिताभ ने बच्चों से जीवन में तीन प्रण रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि कम से कम एक बच्चे को शिक्षा दिलाना, कम से कम एक पौधे को पालपोस कर वृक्ष बनाना और तीसरा भोजन सदैव पौष्टिक एवं स्वास्थ्यवर्द्घक करना। मंडल कार्मिक अधिकारी मनीष खरे ने कहा कि विद्यालय में कदम रखते ही हम अपने छात्र जीवन में चले जाते हैं। छात्र जीवन में की गई मेहनत ही आगे काम आती है। विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पेश करते हुए प्रधानाचार्या संगीता यादव ने बताया कि विद्यालय सतत पढ़ाई और विकास की ओर उन्मुख है। विद्यालय से निकले छात्र आज देश और विदेश में नाम कर रहे हैं। बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रांजल कुलश्रेष्ठ, प्रिया बघेल को सम्मानित किया गया। एम्स दिल्ली के पूर्व डायरेक्टर एवं विद्यालय के पूर्व छात्र एमसी मिश्रा द्वारा स्थापित बोर्ड टापर छात्र-छात्राओं वैभव यादव, शुभम सिंह, प्रांजल कुलश्रेष्ठ, माधव शुक्ला, निकिता शर्मा, प्रिया बघेल, प्रियंका यादव, काजल सोलंकी को 25 सौ रुपए की नगद राशि प्रदान की गई। इस दौरान सीनियर डीओएम अमन वर्मा, सीनियर डीएसटी मुकेश कुमार, सीनियर डीईएन पीके शाक्य आदि उपस्थित रहे।