अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आकर भाई बहन घायल
Jan Saamna Office
21st February 2020
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। एक बार फिर समय से कार्यवाही होने व इलाज मिलने से मासूम बहन भाई की जान बच गई, दुर्घटना के बाद समय से पहुंचे जेब्रा सिपाही अजय कुमार व सोनू कुमार ने त्वरित कार्यवाही कर ट्रैक्टर व चालक को लिया हिरासत में तथा घायल बहन भाई को कराया स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती। प्राप्त जानकारी के अनुसार लालगंज रायबरेली निवासी रज्जन का पुत्र हेमंत 16 वर्ष कक्षा 9 व पुत्री कंचन 14 वर्ष कक्षा आठ की छात्रा है। आज शुक्रवार करीब 11:00 बजे हेमंत अपनी बहन कंचन के साथ शिवरात्रि जुलूस के लिए झंडा लेकर वापस घर लौट रहा था। मूसानगर रोड स्थित सचान गेस्ट हाउस के सामने मूसानगर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आकर बहन भाई घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर त्वरित पहुंचे जेब्रा सिपाही अजय कुमार व सोनू कुमार ने ट्रैक्टर व चालक को हिरासत में लेकर दोनों घायल बहन भाई को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भर्ती करवाया। समय से इलाज मिलने से दोनों बहन भाइयों का खून बहने से बच गया, वहीं डॉक्टर पवन कुमार ने आनन-फानन प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया है। कस्बे के मोहल्ला जवाहर नगर उत्तरी रोडवेज बस स्टैंड के पीछे गली निवासी घायल की नानी ने बताया कि उसकी पुत्री सुधा मेहनत मजदूरी कर अपने बच्चों को मायके में पढ़ा रही है।