घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। आश्रम में बने कुएं में गिरकर मरे साड़ की मौत को बाबा राम दास ने गंभीरता से लेते हुए मौत के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है। प्राप्त विवरण के अनुसार जाजपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम शेरपुर आश्रम के बाबा रामदास सुमन शास्त्री ने प्रदेश सरकार के मुख्य मन्त्री को प्रार्थना पत्र भेजकर शिकायत की है कि 23 फरवरी की रात एक अन्ना नंदी गोवंश(साड़) को आश्रम में कब्जा जमाए बाबा व उसके रिश्तेदारों ने हत्या कर दी और राज को छुपाने के लिए नमक व मिट्टी डालकर कुए को पूरने का प्रयास किया है। आरोप है बिना किसी अधिकार के आश्रम में जमे बाबा व उसके दबंग साथियों ने आश्रम का गेट खोल कर नंदी को खदेड़ा तथा जबरन गेट के अंदर प्रवेश करवाया तथा लाठियों से हमला कर व तेज रोशनी की टार्चों से आंखों में रोशनी डालकर शिव मंदिर से सटे कुएं में जो की ऊंचाई में स्थित है। नंदी को गिरा कर उसकी हत्या कर दी गई। आश्रम के उत्तराधिकारी बाबा रामदास सुमन शास्त्री ने मुख्यमंत्री तथा शासन प्रशासन के उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है।