फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भारतीय जनता पार्टी के नेता, हिन्दू संगठन के नेताओं के सीएए विरोध के दौरान हंगामा में प्रशासन द्वारा पाबंद करने पर नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना प्रर्दशन के साथ अमरण अंशन किया।
बताते चले कि विगत 20 दिसम्बर 2019 को सीएए के विरोध में शहर में जमकर उपद्रवियों द्वारा हंगामा किया गया था। जिसमें जनहानी के साथ आगजनी पथराव भी हुआ। उक्त घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने दंगाईयों को चिन्हित कर सूची बनाकर कानूनी कार्यवाही करना शुरू कर दिया। विगत दिन नगर मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज सिंह ने रसूलपुर निवासी भाजपा नेता प्रकाश भारद्वाज, उसके बडे भाई दिनेश भारद्वाज पुत्रगण स्व. रमेशचन्द्र के खिलाफ न्यायालय पहुंचकर जमानत कराने की बात कही थी। उक्त दोनो भाई आज नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, जहाॅ उनका नाम विरोध करने वालों में बताया गया। जिसको लेकर दोनो भाई आक्रोशित होकर नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर आमरण अनंशन पर बैठ गये। उन्होने बताया कि हम तो सीएए के समर्थक हैं। हमने तो विरोध ही नहीं किया। फिर भी हम लोगों को सीएए केे विरोध में पाबंद किया गया है। जब तक हमको न्याय नही मिलेगा, विरोधियों की सूची से नाम नहीं हटेगा तब तक यही बैठेगे। हम लोगों ने सीएए एनआरसी का विरोध नही समर्थन किया है और अन्तिम सांसो तक समर्थन करते रहेगें।