फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गठित जिला अभिसरण समिति की बैठक आयोजित की गयी। योजनांतर्गत अनुसूचित जाति के नागरिकों के सामाजिक सुरक्षा, आय एवं अन्य असमानताओं को कम करने के लिए उनके सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक एवं न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति के उददेश्य से जनपद के 50 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति, आबादी वाले गांवों को चयनित किया गया है। विकास खण्ड टूण्डला के पचोखरा, देवखेरा, बाघई, नगला सूरज, हेमराजपुर, फिरोजाबाद के इटौरा, सढामई, ऊधनी, शिकोहाबाद के किशनपुर मोहम्मदाबाद, शहजलपुर, विदरका, राजपुर बलाई, अरांव के किसरांव, नगला मदारी, नारखी के बंदीपुर विदरखा, खेरा लंगर, बहोरनपुर, हाथवंत के प्रतापपुर, पथरउआ, घुनपई का चयन किया गया है।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दियें कि वह ग्राम विकास निधि से गांव के अंदर सड़क, खरंजा, नाली एवं कूडे का निपटान आदि को कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार उन्होने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दियें कि वह चयनित गांवों में आंगनबाडी केंद्रों का निरीक्षण कर आगनबाडी भवन निर्माण की स्थिति से अवगत करायें, ताकि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना से कार्य कराया जा सके। इसी प्रकार उन्होने बीएसए व जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दियें कि वह छूटे हुये बच्चों को विद्यालय में नामंकन कराकर गांव को संतृप्त करें। इसी प्रकार उन्होने निर्देश दियें कि स्वास्थ्य एवं पोषण, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण सड़क एवं आवास, विद्युत एवं स्वच्छ ईंधन, डिजीटलीकरण, कौशल विकास, जीवन यापन/कौशल विकास आदि प्रस्तावित कार्य को सम्बन्धित अधिकारी कराना सुनिश्चित करें। जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास राजमती को भी निर्देश दिये कि वह प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना निधि से पेयजल, चयनित ग्रामों में टीटीएसपी, आगंनबाडी भवन निर्माण, शौचालय, डस्टबिन, सोलर लाइट एवं स्ट्रीट लाइट आदि कार्य को कराकर चयनित सभी 20 गांव को केंद्र व राज्य सरकार के मंशानुरूप आदर्श गांव बनाया जायें। बैठक के दौरान अनुपस्थित रहे खण्ड विकास अधिकारी शिकोहाबाद एवं हाथवंत व उपनिदेशक कृषि, बीएसएनएल के अधिकारी पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि वह अगली बैठकों में समय से आना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी अरविन्द चन्द्र जैन, जि0स0क0अ0(विकास) सदस्य/सचिव राजमती, जिला कार्यक्रम अधिकारी आभा सिंह, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अनुपम राय सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।