Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लाॅकडाउन में प्रबंधक बने मसीहा असहाय सैकड़ों लोगों को कराया भोजन

लाॅकडाउन में प्रबंधक बने मसीहा असहाय सैकड़ों लोगों को कराया भोजन

प्रयागराज, मिथलेश कुमार वर्मा। आज दिन शनिवार को मंदर मोड़ में इस मुश्किल घड़ी में गरीब और असहाय लोगों के लिए केडी कान्वेंट स्कूल बेगम बाजार बमरौली के प्रबंधक वरिष्ठ भाजपा नेता फूलचंद साहू लाॅकडाउन में ग्रामीण एरिया में फंसे सैकड़ों असहाय मजदूरों को भोजन कराया उन्होंने अपने घर पर ही लंच का पैकेट तैयार कराया। तहसील सदर अजय कुमार गुप्ता क्षेत्रीय लेखपाल प्रभाकर सिंह एवं क्षेत्रीय बमरौली पुलिस चौकी एसआई रमेश कुमार सिंह, सिपाही दीपक कुमार यादव, 112 नंबर की पुलिस एवं (एमएमयू) मेडिकल स्टाफ डॉक्टर अभिषेक राय, डॉक्टर महेंद्र पाल, डॉ मनीष कुमार, डॉक्टर रघुराज सिंह मौके पर उपस्थित रहे। मेडिकल स्टाफ ने सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया उसके बाद सभी को खाने-पीने की दिया गया। इस पर प्रबंधक फूलचंद साहू से बात की गई तो उन्होंने बताया कोई भूखा नहीं रहेगा। अगर कोई भूखा व्यक्ति दिखाई दे तो उसकी सूचना तुरंत पहुंचाये उसकी भोजन की व्यवस्था की जाएगी। मोदी जी योगी जी के सिद्धांतों को आगे बढ़ाना है।

https://www.youtube.com/watch?v=hs8osPNAXaI&feature=youtu.be