फिरोजाबाद/टूंडला। कोरोना से डरकर नहीं बल्कि डटकर सामना करें। इससे डरने की आवश्यकता नहीं है। आगरा मंडल में कुल 12 कोरोना संक्रमित पाए गए थे इनमें से आठ ठीक हो गए। अब मात्र चार शेष रह गए हैं।
मंडलायुुक्त अनिल कुमार, आईजी ए सतीश गणेश नगर के ठा. बीरी सिंह इंटर काॅलेज में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने केन्द्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना से न डरने की तहसीलदार डाॅ. गजेन्द्र पाल सिंह, इंस्पेक्टर ज्ञानेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे। बात कही। आगरा मंडल में कोरोना संक्रमित मामले को लेकर उन्होंने कहा कि कुल 12 मामले प्रकाश में आए इनमें से आठ ठीक हो चुके हैं जबकि चार एडमिट किए गए हैं। उनकी तबियत भी अब ठीक हैं। अन्य राज्यों से आने वालों को क्वारंटाइन कराया गया है। बाहर से आने वाले लोगों की जांच भी की जा रही है। प्राइवेट अस्पताल हायर किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी इसकी आवश्यकता नहीं है। दिल्ली के निजामुद्दीन से आने वाले लोगों के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की तलाश कर उन्हें क्वारंटाइन कराया जा रहा है। आईजी ने सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम केपी सिंह तोमर, मोैजूद थे।