Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नहीं थम रही कालाबाजारी, दूने दामों पर बेचे जा रहे सामान

नहीं थम रही कालाबाजारी, दूने दामों पर बेचे जा रहे सामान

टूंडला/फिरोजाबाद। लाॅक डाउन के बीच जरूरी सामान की दुकानें खोले जाने के आदेश का दुकानदार नाजायज फायदा उठा रहे हैं। आटा, दाल से लेकर सब्जी और फलों पर भी महंगाई की मार है। दुकानदार दूने से भी अधिक कीमतों पर सामान बेच रहे हैं। प्रशासन इन पर लगाम कसने में फेल नजर आ रहा है।
जिले में लोगों को सही कीमत से जरूरी सामान उपलब्ध हो सके इसे लेकर डीएम चन्द्र विजय ने खाने-पीने के सामानों के रेट तय किए हैं। उन्होंने सख्त निर्देश दिए हैं कि दुकानदार तय रेट से अधिक कीमतों पर सामान को न बेचें। इसकी हकीकत जानने के लिए डीएम ने मंगलवार को फिरोजाबाद शहर में निरीक्षण भी किया था। जहां कुछ दुकानों पर सामान तय रेट पर ही बेचा जा रहा था। लेकिन नगर में दुकानदार अपनी मनमाफिक रेटों पर सामान बेच रहे हैं। प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न किए जाने के कारण आटा, दाल, मसाले, तेल, सब्जी और फलों की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी गई है। विरोध करने पर दुकानदार उपभोक्ता को सामान देने से भी इंकार कर देते हैं। मजबूरन लोगों को अधिक रेट देना पड़ रहा है। आटा खरीदने गए नगर के स्टेशन रोड निवासी बृजेश कुमार बताते हैं कि अन्य दिनों में आटा 25 सेे 27 रुपए किलो बिकता था। लेेकिन अब 30 से 35 रुपए प्रति किलो में बिक रहा है। जबकि केले 25 रुपए किलो थे जो आज 40 रुपए प्रति किलो में बिक रहे हैं। इस मामले में एसडीएम केपी सिंह तोमर का कहना है कि यदि इस प्रकार की कोई शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी।