Sunday, April 6, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर निगम ने शहर के वार्डो में सॉल्यूशन एवं कीट नाशक दवाओं कराया छिड़काव

नगर निगम ने शहर के वार्डो में सॉल्यूशन एवं कीट नाशक दवाओं कराया छिड़काव

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कोरोना वायरस से बचाव के लिये महापौर नूतन राठौर एवं नगर आयुक्त विजय कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पांच सेक्टरों में टीमों का गठन कर शहर के क्षेत्रों में एक प्रतिशत हाईपोक्लोराईट सोलूयूशन का स्प्रे कराया गया। साथ ही कीटनाशक दवाओं का छिडकाब कराया गया। जिसमें टीमों के द्वारा टैंकरों के द्वारा डबरई मुख्यालय, जिला मुख्यालय कालोनी डबरई, मण्डी समिति, रानी नगर, नगला मिर्जा, तिलक नगर, हबीबगंज, इन्द्रपुरी, असफाबाद, दुर्गेशनगर, जैननगर, टापाकलां, झलकारीनगर, मायापुरी बाल्मीक बस्ती, कौशल्यानगर, शिव कालोनी, संतनगर, आर्यनगर, शीतल खाॅ, डाकबगलां, तीसफुटा, कश्मीरी गेट, चिश्ती नगर, दीदामई, दुर्गेश नगर, करबला, ढोलपुरा, महावीर नगर, भीम नगर, सरस्वती नगर, विभव नगर, नगला भाऊ, जैन नगर, गणेश नगर, सत्य नगर, पैमेश्वर गेट, कटरा सुनारान, मोहल्ला टीला, लेवर कालौनी, नगला विश्नू, आदि वार्डों में एक प्रतिशत सोडियम हाईपोक्लोराईट सोलूय एवं कीटनाशक दवाओं का छिडकाब कराया गया। इस दौरान क्षेत्र के पार्षद के साथ स्वाथ्य विभाग के सेनेटरी ऑफिसर दलवीर सिंह, जितेन्द्र कुमार, अरविंद भारती, महेश कुमार, मनोज श्रीवास्वत, संजीव चैरसिया, प्रकाश सिंह, दिनेश पाल सिंह, सुदेश यादव, विपन पाण्डे एवं खद्य निरिक्षक मौजूद रहे।