शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। लॉक डाउन में बंदी के बावजूद मीट बेचने की सूचना पर तहसीलदार ने छापे मारकर दुकानदार को पकड़कर थाने ले आए और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
कोरोना वायरस को लेकर 14 अप्रैल तक पूरे देश में लाॅक डाउन किया गया है। भीड़ एकत्रित होने पर रोक लगी हुई है इसके बावजूद भी मंगलवार दोपहर को नगर के मोहल्ला रुकनपुर में एक मीट की दुकान खुली मिली जिस पर वह दुकान पर बैठा हुआ था। दुकान पर मीट बेचा जा रहा था। सूचना मिलते ही तहसीलदार सत्य प्रकाश ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दुकान पर मीट बेचा जा रहा था मौके पर वहां बड़ी संख्या में ग्राहक भी खड़े हुए थे। जिसके बाद वहां मौजूद लोग भाग खडे हुए। तहसीलदार ने दुकान स्वामी कदीर कुरैशी और उसका पुत्र आदिल मौहल्ला पड़ाव को पकड़ लिया। और उसे पकड़ कर थाने ले आए। जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इस संबंध में इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और दोनों को थाने से जमानत दे दी गई है।