Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतगणना स्थल पर सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम: डीएम-एसपी

मतगणना स्थल पर सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम: डीएम-एसपी

मतगणना की सभी तैयारियां पूरी, आयोग द्वारा निर्धारित समय से मतगणना कार्य होगा शुरू: डीएम
मोबाइल, पान, बीड़ी, सिगरेट व इलेक्ट्रानिक डिवाइस का पूरी तरह से मतगणना स्थल पर रहेगा प्रतिबंधित: डीएम
विजय जलूस पूरी तरह से प्रतिबंधित: डीएम-एसपी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह व पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने जनपद की विधानसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना कार्य को सकुशल, शांतिपूर्वक व फुलफ्रूप व्यवस्था के बीच सम्पन्न कराने के उददेश्य से स्टेडियम मतगणना स्थल जहां चारों विधानसभाओं के मतगणना कार्य किया जाना है का निरीक्षण किया। मतगणना परिसर स्टेडियम में चल रही तैयारियों का जायजा लेते हुए कहा कि सभी व्यवस्थायें पूरी हो गयी है। मौसम के बदलते हुए मिजाज को देखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। उन्होंने मतगणना कार्मिको को निर्देश दिया है कि वह बदलते मौसम के मिजाज को देखते हुए कि 11 माार्च को प्रातः गर्म कपड़े, बरसात को देखते हुए छाता, रेनकोट में आये तथा डायबिटिक, हाईपरटेंशन के मतगणना कार्मिक अपनी मेडिसीन आदि भी अपने पास रखे। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ ही पान, बीड़ी, सिगरेट व मोबाइल फोन पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। मतगणना स्थल पर इलेक्ट्रानिक डिवाइस, मोबाइल आदि न लाये। दवाई को लाया जा सकता है। उन्होंने एजेन्टों, प्रत्याशी तथा मतगणना कार्मिक तथा मीडिया बंधुओं से अपेक्षा की है कि वह 11 मार्च को मोबाइल आदि न लाये। उन्होंने चारोें विधानसभाओं की होने वाले मतगणना हाल स्ट्रांग रूम 14-14 लगी टेबिल व कुर्सिया आदि का बारीकी के साथ निरीक्षण किया तथा उचित दिशा निर्देश उपस्थित अधिकारी को दिये। उन्होंने कहा कि मतगणना परिसर को साफ-सफाई आदि को भी बेहतर कर लिया गया है। फिर भी विद्युत, पानी, शौचालय आदि की उचित व्यवस्था रहें। उन्होंने कहा कि प्रेस प्रतिनिधियों के लिए प्रत्येक राउंड के मतगणना की जानकारी मतगणना स्थल पर बनाये गये मीडिया सेन्टर के माध्यम से दी जायेगी। मीडिया प्रतिनिधियों को भी मीडिया पास के माध्यम से ही प्रवेश दिया जायेगा। जिला अधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिवशंकर गुप्ता को निर्देश दिये कि वे मतगणना स्थल पर रहकर किसी प्रकार की कमी हो तो उसे समय रहते दुरस्त कर ले। इसके अलावा बेरीकेटिंग आदि के भी कार्यो को पुख्ता रखें। मतगणना स्थल पर चारों आरओ/एसडीएम, जायनाथ यादव, सियाराम मौर्य, आरपी त्रिपाठी, राजीव पाण्डेय आदि ने मतगणना स्थल पर बने अपने-अपने मतगणना हाल का जिसमें आरओ टेबिल, प्रेक्षक टेबिल तथा मतगणना से संबंधित वेरीकैटिंग, कम्प्यूटर जहां पर डाटा फीड होना को देखा। जिलाधिकारी ने एडीएम प्रशासन/उपजिलानिर्वाचन अधिकारी शिव शंकर गुप्ता को निर्देश दिये कि वे कन्ट्रोल रूम, मीडिया सेंटर आदि में टीवी आदि की व्यवस्था को दुरस्त करवा दे। सभी मतगणना कार्मिकों तथा अन्यजनों की पूरी तरह से मेटल डिक्टेटर से गुजरना है। इसकी पूरी तरह से बेहतर व्यवस्था कर ली जाये। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने मतगणना स्थल पर सुरक्षा संबंधी जानकारियों का भी जायजा लिया और कहा कि मतगणना स्थल पर पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रहेगी। इस मौके पर एडीएम प्रशासन शिवशंकर गुप्ता, एसडीएम, जयनाथ यादव, सियाराम मौर्य, आरपी त्रिपाठी, राजीव पाण्डेय, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, खेल दिनेश कुमार, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी हरिश्चन्द्र मौर्य तथा कार्यदायी संस्था के ठेकेदार भी उपस्थित थे। मतगणना स्थल पर सुरक्षा कर्मी भी पूरी तरह से सुरक्षा में मुस्तैद थे। जिलानिर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव शंकर गुप्ता द्वारा भी मतगणना स्थल का कई बार निरीक्षण किया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने निरीक्षण के दौरान मतगणना परिसर का बारीकी के साथ निरीक्षण किया, वेरीकैटिंग को देखा, कहां-कहां बैरियर लगाये जाने है उन स्थलों को देखा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा विजय जलूस पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। किसी भी प्रकार का विजय जलूस न निकाला जाये। इसके अलावा जिनकी मतगणना समाप्त हो जाये वो प्रत्याशी व एजेन्ट आदि मतगणना स्थल तत्काल खाली करने की सलाह दी है। इसके अलावा मतगणना स्थल के सडक पर किसी भी प्रकार की भीड़ भाड़ न लगायी जाये।