Monday, April 7, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला सहकारी बैंक ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 1 लाख 80 हजार

जिला सहकारी बैंक ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 1 लाख 80 हजार

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोरोना वायरस महामारी के संघर्ष में सरकार व समाज की सम्मिलित शक्ति की आवश्यकता है। माननीय मुख्यमंत्री की इस अपील के क्रम में मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष में जिला सहकारी बैंक लिमिटेड कानपुर के सभापति अरविंद सचान की प्रेरणा से बैंक के सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा एक दिन का वेतन 1 लाख 80 हजार 610 रुपये मात्र मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष में स्वेच्छा से दान दिया गया है।
सचिव का कहना है कि यह हम सब की ओर से एक छोटा सा सहयोग कोरोना से महासंघर्ष में शक्ति प्रदान करने हेतु दिया जा रहा है, आवश्यकतानुरूप आगे भी सहायता की जाएगी।
सर्वविदित है कि जिलासहकारी बैंक का कार्य क्षेत्र कानपुर नगर और देहात  का एक ही है जिसके अन्तर्गत 30 शाखायें हैं। कानपुर देहात में जिला सहकारी बैंक की 12 शाखाएं हैं तथा कानपुर नगर में मुख्य शाखा को मिलाकर जिला सहकारी बैंक की 18 शाखाएं हैं। इसका हेड ऑफिस कानपुर नगर में है।