Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अज्ञात कारणों के चलते कई बीघा गेहूं की फसल और भूसा जलकर राख

अज्ञात कारणों के चलते कई बीघा गेहूं की फसल और भूसा जलकर राख

फायर ब्रिगेड पहुंचने से पहले ही फसल जलकर राख
फिरोजाबाद/टूंडला। अज्ञात कारणों से लगी आग में कई बीघा गेहूं की फसल और भूसा जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक फसल जलकर राख हो गई।
मामला शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे का है। थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव बास झरना (नगला बड़रिया) निवासी भोगीराम पुत्र श्रीचंद के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गईं। तेज हवा के झोंके से पप्पू व चीपू पुत्रगण बांकेलाल के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल और भूसे की बुर्जी में आग लग गई। इससे पहले कि ग्रामीण आग पर काबू पाते आग ने राधाकिशन पुत्र लोकमन सिंह के ईंधन और भूसे को भी अपने आगोश में ले लिया। ग्रामीणों के काफी प्रयासों के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। बाद में पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया लेकिन जब तक अनाज, भूसा, उपले जलकर राख हो गए।