Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मीट की दुकान पर मारा छापा, कराई एफआईआ

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मीट की दुकान पर मारा छापा, कराई एफआईआ

फिरोजाबाद। मंगलवार को भी खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा की गई छापेमार कार्यवाही से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। मोहल्ला शीतल खां रोड पर बगैर लाइसेंस लॉक डाउन में मीट की बिक्री कर रहे व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। हनुमान रोड स्थित एक दालवाटी की बिक्री करने वाले के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करायी गई है।
मंगलवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओमप्रकाश सिंह, मुकेश शर्मा, सुनील शर्मा की टीम ने थाना रसूलपुर पुलिस के साथ मौहल्ला शीतल खां रोड स्थित एक मीट शॉप पर छापामार कार्यवाही की गई। टीम को मौके पर बगैर लाइसेंस लॉक डाउन में मीट बिक्री होते मिली। टीम ने दुकान को सीज कर दिया। वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मीट विक्रेता पप्पू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। वहीं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीएस कुशवाह ने हनुमान रोड दुर्गा नगर पर दाल वाटी की बिक्री कर रहे दीपक अग्रवाल की दुकान को बंद करवाकर विक्रेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी। जिला अभिहित अधिकारी डा सुधीर सिंह ने बताया कि जनपद में पान मसाला, गुटखा आदि की बिक्री करने वाले दुकानदारों की सूची तैयार करायी जा रही है। उनके खिलाफ दुकान सीज करने के साथ ही एफआईआर दर्ज करायी जाएगी।