Wednesday, April 16, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खराबी के चलते बंद एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना की सभी तीन यूनिट हुई चालू

खराबी के चलते बंद एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना की सभी तीन यूनिट हुई चालू

ऊंचाहार, रायबरेली। शनिवार को तकनीकी खराबी के चलते बंद एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना की सभी तीन यूनिट को लाइटअप कर दिया गया है। इससे परियोजना की सभी 6 यूनिट से विद्युत उत्पादन शुरू हो गया है। बताते चलें कि एनटीपीसी परियोजना में 6 यूनिट से 1550 मेगावाट विद्युत उत्पादन किया जाता है। जिसमें 5 यूनिट प्रत्येक 210-210 व 6वीं यूनिट 500 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता की हैं। जिससे उत्पादित बिजली प्रदेश के अलावा दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमांचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड प्रदेशों को पावरग्रिड के जरिए भेजी जाती है। लेकिन शनिवार को अचानक तकनीकी खराबी के चलते यूनिट 3, 4 व 5 को बंद कर दिया गया था। जिसे दुरुस्त कर सोमवार को सभी यूनिट को चालू कर दिया गया। बताया गया कि यूनिट-4 को सोमवार दोपहर 1 बजे, जबकि यूनिट-3 और यूनिट-5 को रविवार शाम 5 बजे शुरू किया गया था। इससे परियोजना की सभी 6 यूनिट पूरी उत्पादन क्षमता के साथ कार्य कर रही हैं। जानकारी देते हुए परियोजना के जनसंपर्क अधिकारी ऋषभ शर्मा ने बताया कि परियोजना की बंद तीनों यूनिट की तकनीकी खराबी ठीक कर चालू कर दी गई हैं। सभी 6 यूनिट अपनी विद्युत उत्पादन क्षमता से कार्य कर रही हैं।