Wednesday, April 16, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस मुठभेड़ लूट का आरोपी राहुल उर्फ तालिम गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ लूट का आरोपी राहुल उर्फ तालिम गिरफ्तार

फिरोजाबाद। पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। थाना सिरसागंज में दर्ज लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया था। थाना सिरसागंज पुलिस को सूचना मिली कि एक वांछित अपराधी क्षेत्र में घूम रहा है। पुलिस टीम सराय शेख, अस्वाई चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार नगला राधे गांव की तरफ से आता दिखा। पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। भागते समय उसकी मोटरसाइकिल फिसल गई। घिरता देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई। घायल अपराधी की पहचान राहुल उर्फ तालिम के रूप में हुई। उसके खिलाफ फिरोजाबाद और अन्य जनपदों में दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से मोटरसाइकिल, तमंचा, कारतूस और लूटा हुआ मोबाइल बरामद किया है। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।