फिरोजाबाद। संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती सोमवार को पूरे शहर में श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर रसूलपुर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और अनुयायियों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
डॉ. भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शोभायात्रा अध्यक्ष एडवोकेट आनंद गौतम उर्फ अन्ना ठाकरे ने कहा कि बाबा साहब ने भारत की आधी आबादी, यानी महिलाओं को सम्मान और स्वाभिमान के साथ जीवन जीने का अधिकार दिलाया। उनके द्वारा बनाए गए श्रम कानूनों ने मजदूर वर्ग का शोषण रोकने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल को नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें डॉ. आंबेडकर के जीवन पर आधारित आकर्षक झांकियां शामिल रहेंगी। इस अवसर पर सदर विधायक मनीष असीजा, पूर्व विधायक राकेश बाबू एडवोकेट, विधायक शिकोहाबाद डॉ. मुकेश वर्मा, डॉ. ज्ञान सिंह एडवोकेट, हेमंत प्रताप सिंह, रतन सिंह एडवोकेट, गीता सिंह एडवोकेट, रमेश चंद्र चंचल, अजीम भाई सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी माल्यार्पण कर बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी। सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि बाबा साहब द्वारा निर्मित संविधान ही देश को दिशा देता है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों को समान अधिकार प्रदान कर देश को एकजुट रखने का कार्य किया। वहीं विधायक डॉ. मुकेश वर्मा ने कहा कि बाबा साहब की वजह से आज दलितों और पिछड़ों को समाज में सम्मान और अधिकार प्राप्त हुआ है। गोष्ठी का संचालन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह ने किया। कार्यक्रम में केडी जाटव, सुमन बौद्ध, वीरेंद्र कुमार, हरीश पहलवान, सुमन गौतम, दिवाकर सिंह, लोकेश पिप्पल, अरविंद कुमार, सूरज किरन सच्चिदानंद, विकास राजपूत, सत्यवीर गुप्ता, सोनू भारती, धर्मेंद्र, टीटू प्रधान सहित बड़ी संख्या में अनुयायी उपस्थित रहे।