Wednesday, April 16, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पालिकाध्यक्ष और पूर्व सांसद ने मनाई डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती

पालिकाध्यक्ष और पूर्व सांसद ने मनाई डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती

हाथरस। वसुंधरा एन्क्लेव स्थित कैंप कार्यालय पर सोमवार को संविधान निर्माता, महान समाज सुधारक और भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर नगर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी और भाजपा के पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने डॉ. आंबेडकर के छविचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं, सभासदगणों और क्षेत्रवासियों की उपस्थिति रही। जयंती के अवसर पर मिठाई वितरण कर लोगों में उत्साह और समरसता का संदेश दिया गया।
पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी और पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने मीडिया के माध्यम से बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके विचारों को स्मरण किया। उन्होंने कहा कि डॉ. आंबेडकर ने सामाजिक विषमता को चुनौती दी और समानता, न्याय और शिक्षा के अधिकार के लिए जीवन भर संघर्ष किया। पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने कहा कि बाबा साहब ने जीवन की शुरुआत अत्यंत कठिन परिस्थितियों में की। एक अछूत परिवार में जन्म लेने के कारण उन्हें भेदभाव और सामाजिक बहिष्कार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने शिक्षा को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाया और समाज को शिक्षित करने का कार्य किया। उन्होंने डॉ. आंबेडकर के प्रसिद्ध कथन को दोहराते हुए कहा, “शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो।” बाबा साहब ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स जैसे विश्वविख्यात संस्थानों से शिक्षा प्राप्त की और भारत लौटकर समाज सुधार और संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाई।