Sunday, May 12, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गांव रूदायन में किया गया सेनेटाइज

गांव रूदायन में किया गया सेनेटाइज

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। चीन से निकले कोरोना वायरस ज्वालामुखी के कण पूरे विश्व में रक्तबीज दैत्य के रक्त की तरह फेल गये हैं इससे बचने के उपाय चिकित्सकों के साथ वैज्ञानिक भी ढूंढ रहे हैं कहीं-कहीं इसका उपचार करने के लिए वैक्सीन आदि के बनाए जाने के भी दाबे किए जा रहे है। मगर सरकार ने लाॅक डाउन कर इस भय को समाप्त करने के लिए लोगों से घरों में रहने की अपील की है। लाॅक डाउन के चलते गांव रूदायन में ग्रामीण युवा संगठन के कार्रकर्ताओं और पदाधिकारियों ने गांव में सेनेटाईज कर लोगों को कोरोना वायरस से बचने के उपाए बताए।
गांव रूदायन में कोरोना वायरस से बचाव के लिए सेनेटाईज करने वाले युवा संगठन के मनोज शास्त्री ने बताया कि गांव में सेनेटाईज करने के लिए पूरे गांव का सहयोग मिला हैं वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने भी ग्रामीणों की सराहना की है। बता दें कि गांव रूदायन में पूर्व में भी एक दो बार सेनेटाईजिंग का कार्र हो चुका है। मगर लोगों में जागरूकता कम होने के कारण लोगों मास्क आदि का प्रयोग नहीं किया है। इसी क्रम में युवा संगठन के पदाधिकारियों और कार्रकर्ताओं ने गांव में ट्रैक्टर में टेंक लगाकर उसमें सेनेटाइज दवाओं के माध्यम से गांव में सेनेटाईज कर लोगों को जागरूक कर मास्क लगाने तथा प्राकृतिक सेनेटाइजर बनाकर घर में रखने और उसका बार-बार प्रयोग करने के लिए जागरूक किया। इस दौरान ग्राम प्रधान इंद्रपाल सिंह कुशवाह, तिजारा पंडित, प्रताप ठाकुर, अनूप तिवारी, राहुल ठाकुर, छोटा पंडित, गौरव कौशिक, भरत उपाध्याय, शिव सिसोदिया, रजत कुमार, प्रशांत पाठक एडवोकेट, मनोज शास्त्री आदि मौजूद थे।