टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। वृहस्पितवार को सुबह सात से नौ के बीच बाजार के खुलने पर एक बार फिर से लॉकडाउन के बीच सोशल डिस्टेंस की खुलकर धज्जियां उड़ीं। इतना ही नहीं जिन दुकानों को नहीं खुलना चाहिए था वह दुकानें भी खुली और समय से अधिक देर तक खुली रहीं। इस दौरान प्रशासन ने भी कोई ध्यान नहीं दिया।
प्रदेश सरकार द्वारा 15 जिलों के हॉटस्पाट सील कर दिए गए हैं। सोशल डिस्टेंस से लेकर घरों में रहने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। कोरोना वैश्विक महामारी दिन पर दिन पैर पसारती चली जा रही है। जनमानस के हित को देखते हुए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। परंतु अभी भी लोग सरकार के निर्देशों का पालन नहीं कर रही है। लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रही है। सोशल डिस्टेंस का ध्यान नहीं रख रही। वृहस्पितवार को सब्जी मंडी पर इस कदर भीड़ उमड़ी कि मानों अब दोबारा सब्जी मिलेगी नहीं। लोग एक दूसरे से चिपक कर सब्जी खरीदते देखे गए। यही हाल बाजार में किराने आदि की दुकानों का रहा। यहां भी लोग बिना सोशल डिस्टेंस के खरीददारी करते रहे। यहां तक कि पालिका प्रशासन की टीम को हस्तक्षेप करना पड़ा। एनाउंस करना पड़ा कि समय पूरा होने के बाद भी दुकानें खुली हुई हैं,उन्हें तत्काल बंद कर दिया जाए। जो ग्राहक सोशल डिस्टेंस का ध्यान न रखे उसे सामान न दिया जाए। वहीं किराने, मेडीकल और दूध के अलावा भी कई दुकानें खुली रहीं। जिसकी तरफ प्रशासन का कोई ध्यान नहीं गया।