Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » टूंडला के गांव प्रतापपुर में मिला एक कोरोना पाॅजीटिव

टूंडला के गांव प्रतापपुर में मिला एक कोरोना पाॅजीटिव

आगरा के पारस हाॅस्पिटल में करता था नौकरी
आगरा के एस एन मडिकल कोलेज स्थित आइसोलेशन वार्ड में कराया भर्ती
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। आखिर वही हुआ जिसका डर था। अभी तक कोरोना वैश्विक महामारी से बचा टूंडला भी इस वायरस की चपेट में आ ही गया। टूंडला से मात्र तीन किमी दूर गांव प्रतापपुर का एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। संक्रमित युवक आगरा के पारस हाॅस्पिटल में नौकरी करता है। जानकारी पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिजनों को फिरोजाबाद अस्पताल ले जाकर सेंपल लिए हैं। इसके साथ ही उसके घर व पूरे गांव को कारेंटाइन किया है।
तहसील के गांव प्रतापपुर निवासी महिपाल सिंह 37 पुत्र स्वर्गीय रमेशचन्द्र आगरा के पास हाॅस्पिटल में आईसीयू में नर्सिंग हैड है। वह गांव से प्रतिदिन आते जाते हुए नौकरी कर रहा था। गत सोमवार से वह हाॅस्पिटल में था। तीन दिन पूर्व हॉस्पीटल के अन्य स्टाफ के साथ उसकी जांच के लिए सेंपल लिया गया था। वृस्पितवार को जांच रिपोर्ट आयी तो वह कोरोना पॉजिटिव मिला। इसके साथ ही उसे आगरा के एसएन मेडीकल कोलेज स्थिति आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है।