हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पूरे देश में फैले कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिला सचिव एवं युवा नेता सौबी कुरैशी ने कहा है कि दिल्ली निजामुद्दीन मरकज जमात से निकले लोगों को स्वेच्छा से आगे आकर अपना टेस्ट कराना चाहिए। ऐसे करके आप सब सरकार का सहयोग नहीं करेंगे बल्कि देश की आवाम का भी सहयोग करेंगे।
साथ ही देश में अपनी जिम्मेदारी का देशवासियों को एहसास कराएं और लोगों के प्रति जो नफरत जाग रही है वह भी दूर होगी। उन्होंने कहा है कि कुछ लोग इसी बात को लेकर राजनीति कर हिंदू मुस्लिम के नाम पर देश के लोगों को बांटना चाहते हैं, जिस तरीके से हमारे समाज में जमात ए उलेमा ए हिंद ने देश की आजादी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। आज हमें फिर आवश्यकता है अपनी जिम्मेदारी को निभाने की, जिससे देश के प्रत्येक नागरिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा रहने में हम पर इल्जाम ना लगा सकें। उन्होंने कहा है कि जमाती लोगों के सहयोग न मिलने से मुस्लिम समाज भी जहां बदनाम हो रहा है देशवासियों के मन में भी उनके प्रति नफरत को बल मिल रहा है।
उन्होंने कहा है कि जमाती लोग इबादत करने वाले नेक और दीनदार हैं आपकी दुआओं में बरकत है, अल्लाह से दुआ करो देश से कोरोना वायरस जल्द खत्म हो। सरकारी निर्देशों का पालन करें, राष्ट्र हित में भागीदारी बने, भारतीय मुस्लिम समाज के गौरवशाली इतिहास का ख्याल करें तथा उन्होंने अंत में एक और गुजारिश की है कि आज सबे कदर है। सभी मुस्लिम भाइयों से गुजारिश है कि नमाज सभी अपने अपने घरों में पड़ें, फालतू न घूमें और आज रात को कोई व्यक्ति कब्रिस्तान नहीं जाएं।