Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अपनी कार्यशैली से सिंघम की पहचान बनाने वाले एसआई का जोरदार स्वागत

अपनी कार्यशैली से सिंघम की पहचान बनाने वाले एसआई का जोरदार स्वागत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पूरे देश और प्रदेश में फैले कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लागू लाॅकडाउन के तहत कोरोना से जंग लड़ने में जुटे स्वास्थ्य, सफाई एवं पुलिस के जवानों को कोरोना वॉरियर्स का नाम दिया गया है और इसी कड़ी में 24 घंटे अपनी-अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की सेवा में जुटे पुलिस कर्मियों का जहां पूरे जिले भर में जगह-जगह पर स्वागत किया जा रहा है वहीं इसी कड़ी में आज कोतवाली सदर क्षेत्र की चैकी लाला का नगला पुलिस चैकी के प्रभारी एवं पूरे क्षेत्र में सिंघम के नाम से मशहूर एसआई राजेश कुमार यादव का जगह-जगह पर फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया जा रहा है।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर मंत्री एवं महात्मा गांधी बूथ के अध्यक्ष अंकित गौड़ के नेतृत्व में आज लाला का नगला पुलिस चैकी प्रभारी एवं सिंघम एसआई राजेश कुमार यादव का व उनकी टीम का विद्यापति नगर में अंकित गौड के आवास पर फूल मालाओं से लादकर एवं दुपट्टा उड़ा कर जोरदार स्वागत किया गया तथा उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर महेंद्र कुमार शर्मा, गोपाल वाष्र्णेय, अमन गौड, सुबोध शर्मा, सोनू कुमार आदि लोग भी मौजूद थे। स्वागत समारोह के उपरांत सिंघम द्वारा क्षेत्रीय लोगों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए पूरे क्षेत्र में भ्रमण भी किया गया।
इस मौके पर भाजपा नेता अंकित गौड ने कहा कि इस समय पूरा देश कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू किए गए लाॅकडाउन से पूरे देश से समर्थन मिल रहा है और इसमें सभी लोगों को लाॅकडाउन का पालन कर अपने घरों में रहना चाहिए और बेवजह सड़कों पर न घूमें और ना ही भीड़ इकट्ठी करें। उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा और हमारी सुरक्षा में जुटे पुलिस प्रशासन का भी सहयोग करना होगा तभी हम कोरोना को हरा सकते हैं।
लाला का नगला पुलिस चैकी प्रभारी एवं सिंघम नाम से अपनी पहचान बनाने वाले एसआई राजेश कुमार यादव का मोहल्ला लक्ष्मी नगर में भी हिंदूवादी नेता नवनीत गौतम के नेतृत्व में फूल मालाओं से लाद कर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर नवनीत गौतम व उनके साथियों द्वारा सिंघम व उनकी टीम का स्वागत कर उनके द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।