Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लाॅक डाउन उल्लंघन पर तहसीलदार ने की छापेमारी

लाॅक डाउन उल्लंघन पर तहसीलदार ने की छापेमारी

सादाबाद/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोविड-19 को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा बेहद सख्ती बरती जा रही है। खाने-पीने और जरूरत के सामानों की दुकानें सुबह कुछ घंटों के लिए खुलती हैं। बाकी अन्य सभी दुकानों के पूर्णत बंद रहने के निर्देश हैं। कस्बे में कुछ दुकानदार लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। इसे लेकर तहसीलदार ज्योत्सना सिंह ने आज सुबह छापेमारी कर कई दुकानदारों को कड़ी हिदायत दी।
लोगों को असुविधा ना हो इसलिए सुबह खाने पीने के सामान, मेडिकल स्टोर और जरूरत के सामान की दुकान खोलने की छूट पुलिस प्रशासन द्वारा दी गई है। सुबह 7 बजे से 11 बजे तक लोग खरीदारी करते हैं। इसके बाद बाजार पूर्णत बंद हो जाते हैं। सुबह बाजार खुलने के समय कुछ दुकानदार अनावश्यक रूप से दुकान खोलकर बिक्री करते हैं और भीड़ जमा कर लेते हैं। इसके मद्देनजर तहसीलदार ज्योत्सना सिंह ने आज सुबह बाजार में छापेमारी की। कई दुकानदारों को हड़काया और चेतावनी दी। बाईपास स्थित एक ऑटो पार्ट्स की दुकान पर सामान बिक्री की सूचना पर तहसीलदार मौके पर पहुंच गई। तहसीलदार की गाड़ी देखकर दुकानदार ने शटर गिरा दिया। जबकि अंदर लोग मौजूद थे। तहसीलदार ने दुकान का शटर खुलवाया और लोगों को बाहर कर दिया। इसके बाद दुकान का ताला लगाकर चाबी जब्त कर ली। श्री राम मंदिर गली के निकट एक व्यापारी का मैक्स वाहन अनलोड हो रहा था। इसमें खाने पीने का सामान था। तहसीलदार ने वाहन, बिल आदि चेक किये। लोगों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अनावश्यक रूप से दुकानें न खोलें अन्यथा की स्थिति में पुलिस प्रशासन सख्त एक्शन लेगा।