Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » टेनरी में काम करते हुयें घायल मैकेनिक की हैलट अस्पताल में मौत

टेनरी में काम करते हुयें घायल मैकेनिक की हैलट अस्पताल में मौत

कानपुर, अर्पण कश्यप। जाजमऊ स्थ्ति टेनरी फैक्ट्री में एक माह पूर्व काम करते समय मशीन मैकेनिक दुर्घटना ग्रस्त हो गया था, जिसे पास के ही अस्पताल में ले गये थे जहां उसे गम्भीर हालत में हैलट अस्पताल रेफर कर दिया था। जहाॅ आज एक महिने बाद गुरूवार को उसकी मौत हो गयी। पीड़ित परिजनों ने थाना चकेरी में इसकी सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। परिजनों का आरोप है कि फैक्ट्री मालिक ने मुअवाजा देने का आश्वासन दिया था, लेकिन कोई भी मदद नही की। पीएसी मोड कृष्णा नगर थाना चकेरी निवासी बलदेव प्रसाद (50) जाजमऊ संजय नगर क्षेत्र स्थ्ति सल्लन टेनरी में बतौर 10 वर्षो से मशीन मैकेनिक का काम कर रहा था। बलदेव के परिवार में दो पुत्र अजय , विजय व दो पुत्री सुनीता व रजनी है। पुत्र अजय ने बताया कि 15 फरवरी की रात 11 बजे फैक्ट्री मालिक असरफ अली का फोन आया कि काम करते समय बलदेव प्रसाद घायल हो गये है। सूचना पर पहुंचे परिजनो ने घायल पिता बलदेव प्रसाद को फैक्ट्री मजूदरो की सहायता से पास के ही नासिर हाॅस्पिटल में भर्ती कराया जहां हालत गम्भीर होने पर डाक्टरो ने हैलट रेफर कर दिया। परिजनों का आरोप है कि फैक्ट्री मालिक असरफ अली ने हैलट अस्पताल में भर्ती कराते समय इलाज कराने व क्षतिपूर्ती देने का आश्वासन दिया था, लेकिन हैलट में भर्ती होने के बाद फैक्ट्री मालिक की तरफ से कोई भी मदद नही मिली। डाक्टर ने बताया कि बलदेव प्रसाद के दोनो हाथ टूट हुए थे और सिर में काफी गहरी चोटे थी। इलाज के दौरान गुरूवार को बलदेव प्रसाद की मौत हो गयी। परिजनों ने पिता की मौत की सूचना चकेरी थाने में व श्रम विभाग को दी। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस ने मामले की जंाच कर कार्यवाही करने की बात कही है।