Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लोगों पर ड्रोन कैमरे से नजर रख रही पुलिस

लोगों पर ड्रोन कैमरे से नजर रख रही पुलिस

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने शहर में कोरोना को लेकर किए मरीजों के क्वारंटाइन की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाए हैं। क्वारंटाइन क्षेत्रों की अब दिन में तीन बार ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। होम के अलावा प्रतिबंधित क्षेत्रों की मस्जिदों पर भी लगातार नजर रखी जा रही है। वहीं जिलाधिकारी पांचों हाॅट-स्पाॅट क्षेत्रों पर नजर बनाये रखें है। बेवजह घरों से निकले लोगों से पुलिस सख्ती से पेश आ रही है।
कोरोना को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रशासन लगातार सख्त कदम उठा रहा है। अधिकारियों ने शहर के उन इलाकों में निगरानी रखना शुरू कर दिया है जहां लोग लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। इसके अलावा उन क्षेत्रों पर भी विशेष नजर हैं जहां कोरोना के संदिग्ध मरीजों के होम क्वारंटाइन के अलावा मस्जिदों में रखा गया है। इन क्षेत्रों में कम से कम तीन बार ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है। जो लोग बार-बार लॉक डाउन नियम का खुलकर उल्लंघन कर रहे हैं जिसके कारण शासन की मंशाओं पर पानी फिर रहा है। ड्रोन प्रतिबंधित इलाकों की सभी मस्जिदों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। वही थाना रसूलपुर क्षेत्र में पुलिस कर्मी ड्रोन कैमरे से क्षेत्र में लोगों पर नजर रखते दिखाई दिए।