Saturday, April 5, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जमातियों के होने की झूठी सूचना पर दौड़ी पुलिस, मचा हड़कंप

जमातियों के होने की झूठी सूचना पर दौड़ी पुलिस, मचा हड़कंप

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। पुलिस प्रशासन में उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ लोगों ने जिलाधिकारी को टूंडला में जमातियों के होने की झूठी सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंच मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने छापामार कार्रवाई की परंतु पुलिस को कुछ नहीं मिला।
वृहस्पतिवार रात पुलिस को किसी ने सूचना दी कि नई बस्ती के एक टेलर के मकान में कुछ जमाती काफी समय से छिपे हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने बताए गए घर पर छापामार कार्रवाई की परंतु पुलिस को घर में कोई भी संदिग्ध नहीं मिला। फिर भी पुलिस मकान स्वामी से पूछताछ करती रही। परंतु पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। बताया जाता है कि एक नई बस्ती निवासी एक मुस्लिम परिवार के यहां जमाती के होने की सूचना पुलिस को दी गई थी कि जमाती काफी दिन से घर में रह रहा है, जिसे पहले नहीं देखा गया और उसकी भेषभूषा भी जमाती जैसी थी। जब लोगों को शक हुआ तो उसने अपनी दाढ़ी भी कटवा ली।