Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रेलवे सुरक्षा बल के परिवारों के लिए घर में मास्क तैयार कर रही महिला

रेलवे सुरक्षा बल के परिवारों के लिए घर में मास्क तैयार कर रही महिला

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को लेकर पूरा देश एकजुट है। जिससे जो बन रहा है देशहित में कर रहा है। कोई पीएम केयर फंड में दान दे रहा है तो कोई भोजन वितरित कर रहा है।
इसी प्रकार रेलवे सुरक्षा बल टूंडला पोस्ट के सदस्य आरक्षक रामराज मीणा की पत्नी अंजू मीणा द्वारा लॉकडाउन के दौरान बाजार से खत्म हो चुके थ्री लेयर्स मास्क अपने घर में तैयार कर रही हैं और रेलवे सुरक्षा बल परिवार को उपलब्ध करा रही हैं। अब तक वह 30 मास्क तैयार कर पोस्ट पर भिजवा चुकी हैं। उनका कहना है कि देशहित में जिससे जो बन सके उसे करना चाहिए। वह मास्क तैयार कर रेलवे सुरक्षा बल के परिवारों तक पहुंचवा रही हैं। देश में वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिए सभी को एकजुट होना होगा और सरकार के हर नियम को मामना होगा। इससे हम जल्द से जल्द इस महामारी से छुटकारा पा सकेंगे।