Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस ने किया अवैध शराब की बिक्री का भंडाफोड़

पुलिस ने किया अवैध शराब की बिक्री का भंडाफोड़

हाईवे स्थित एक होटल पर छापामारी कर एक लाख की शराब सहित तीन पकडे
फिरोजाबाद, एस .के. चित्तौड़ी। कोरोना-19 के प्रकोप के कारण चल रहे लाॅक डाउन की स्थिति हैं। लेकिन कुछ शातिर इस दौरान मौके का फायदा उठा कर अवैध शराब बिक्री कर रहे हैं। सूचना मिलने पर थाना सिरसागंज क्षेत्र में पुलिस ने छापामारी कर पुलिस ने एक होटल से शराब का जखीरा बरामद किया है। तीन लोग हिरासत में लिए गए है।
थाना सिरसागंज पुलिस को क्षेत्र में स्थित एक होटल पर अवैध शराब की बिक्री होने की सूचनाएं मिल रहीं थीं। इसकी भनक सीओ सिरसागंज इरज राजा को भी लग गई। सीओ के निर्देश पर थाना पुलिस ने रविवार की देर शाम को हाईवे स्थित होटल बृज भोजनालय पर छापा डालां। छापामारी के दौरान मौके पर अवैध शराब की बिक्री होते मिली। पुलिस कार्यवाही के दौरान आबकारी विभाग की टीम मौजूद रही। मौके पर अंग्रेजी शराब के करीब 400क्वार्टर एवं अन्य किस्म की विदेशी शराब बरामद की गई। बरामद शराब कीमत करीब एक लाख रूपए बताई जा रही है। पुलिस ने अवैध शराब बिक्री में संलिप्त तीन लोग भी पकडा है। जिनमंे सौरभ जादौन पुत्र दिगेद्र सिंह निवासी उमरी, विनोद उर्फ बिल्ला पुत्र सोबरन, विश्वनाथ उर्फ बाबू पुत्र रजनेश निवासी सिरसागंज शामिल है। पुलिस के अनुसार संबंधित आरोपियों के विरूद्व सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया हैं।