Sunday, April 6, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डाँ बाबा भीमराव अंम्बेडकर की जयंती अपने घरों बड़ी धूमधाम मनाई

डाँ बाबा भीमराव अंम्बेडकर की जयंती अपने घरों बड़ी धूमधाम मनाई

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। सर्वधर्म सेवा समिति रजि0 गोलाघाट नई बस्ती छावनी के अध्यक्ष जितेन्द्र वाल्मीकि ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए अपने सभी पदाधिकारियों सदस्यों को जानकारी दी कि हर साल के भातिं इस वर्ष भी बाबा साहब की जयंती मनाई गई लेकिन अध्यक्ष ने सभी जुड़े हुए समिति के लोगों से अपील कि की आप लोग अपने-अपने घरों में रहकर भारत रत्न संविधान के निर्माता डाँ बाबा भीमराव अम्बेडकर जी जयंती मनाये और शाम को अपने-अपने घरो के आगंन दरवाजो बालकनियों में मोमबत्ती दिया जलाकर बडी धूमधाम से जयंती मनाये सोशल डिस्टेसिंग का भी ख्याल रखें व हमारे देश में आई इस महामारी से सब को मिलकर लड़ना है जैसे बाबा साहब जी ने हमारे देश का संविधान लिखकर इतिहास रचा है वैसे ही हम सब को मिलकर इस महामारी से जीतकर विश्व इतिहास रचना हैं।