Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसानों की फसल खरीदने के लिए तैयारी हुई शुरू

किसानों की फसल खरीदने के लिए तैयारी हुई शुरू

कई किसानो के पंजीकरण ना होने से नही हुई गेंहू की तोल
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद,जन सामना ब्यूरो। कोरोना महामारी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने किसानो की फसलों की खरीद के लिए मंडी समिति के साथ साथ देहात में केन्द्र बनाए गए हैं। नगर के मंडी समिति में दो सराकरी गेंहू क्रय केंद्र बनाए गए है। जिसमे खाद्य एवं रसद विभाग विपणन और एफसीआई के केंद्र बनाए गए है। जहां पर काटे के लिये लाईट का इंतजाम भी नही किया गया था।
मंडी समिति में गेहूं की खरीद के लिए पूरे इंतजाम किए गए है। पहले दिन सुबह 10 बजे सिकेरिया फतेहपुर कटैना गांव के किसान बिजेन्द्र सिहं 90 कुंटल गेहू टेªक्टर मे लेकर मंडी समिति में पहुंचे। लेकिन किसान का आरोप है कि खरीद केन्द्र तो खोल दिए गए हैं लेकिन वहां पर न तो लेवर का इंतजाम किया गया है न वारदाने का। ऐसे में खरीद प्रक्रिया के लिए पूरी तैयारी नही हुई है। वही सुबह साढ़े ग्यारह बजे कंथरी गांव के समीप बने पीसीएफ गौदाम मे ताले लटके मिले। वही पास मे बने गांव नगला हेण्डल निवासी नरेन्द्र ने बताया की सुबह से मे गौदाम खुलने का इंतजार कर रहा हू। क्योकि मुझे अपने गेहू बेचने है लेकिन अभी तक गौदाम नही खुला है।
खाद एवं रसद विभाग के एसएसआई बृजेश गंगवार ने कहा कि अभी लेबरों के पास नही बने है जब तक उनके पास नही बनाये जायँगे तब तक काम शुरू नही होगा। साथ ही कई किसानों ने अपना पंजीकरण भी नही कराया है। ऐसे किसान अपने पंजीकरण करा लें। जिससे वह आसानी से फसल बेच सके।