Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » घर से बुलाकर प्रत्येक व्यक्ति को राशन वितरित कर रहे बाबा कोटेदार

घर से बुलाकर प्रत्येक व्यक्ति को राशन वितरित कर रहे बाबा कोटेदार

प्रयागराज, पत्रकार मिथलेश वर्मा। आज दिन गुरुवार ग्राम पंचायत सेख सरवां बमरौली में सरकार के आदेश का पालन करते हुए कोटेदार सोहन लाल (बाबा कोटेदार) क्षेत्रीय जनता को सभी कार्ड धारकों को फ्री में राशन बांट रहे हैं। आज पूरे देश में कोरोना महामारी प्रकोप के कारण लोगों के सामने खाने-पीने के लिए घोर मुसीबत उत्पन्न हो गई है। जिससे भारत सरकार ने देश के सभी कोटेदारों को आदेश दिया है कि आप लोग सभी कार्ड धारकों को चाहे वह जिस समुदाय या चाहे जिस श्रेणी का हो उन सभी लोगों को फ्री में राशन वितरण कीजिए। सरकार के आदेश को अनुसरण करते हुए बाबा कोटेदार ने सभी लोगों को घर से बुलाकर प्रत्येक व्यक्ति को राशन वितरित कर रहे हैं। जिससे क्षेत्र की जनता को भूखे ना रहना पड़े सरकार का मानना है कि जब तक समूचे देश में कोरोना महामारी के कारण लाॅक डाउन लगा हुआ है और लोगों का काम धंधा ठप पड़ा है। तब तक सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि प्रत्येक व्यक्ति की हर संभव मदद होनी चाहिए। जिससे वह भूखा ना रह सके। सरकार इसके लिए संकल्प बध्य है।

https://www.youtube.com/watch?v=U4jRn-fXH-o