Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्कूल बन्द होने के कारण पठन-पाठन की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से कराये- जिलाधिकारी

स्कूल बन्द होने के कारण पठन-पाठन की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से कराये- जिलाधिकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कानपुर कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण के कारण पूरे देश में ऑनलाइन होने की स्थिति में 01 अप्रैल, 2020 से प्रारम्भ होने वाले वर्तमान शैक्षिक संत्र् 2020-21 में स्कूल बन्द होने के कारण पठन-पाठन की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से कराये जाने हेतु जनपद में 20 नोडल प्रभारी तैनात किये गये है। यह नोडल प्रभारी आवंटित विद्यालयों के प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापकों से दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क स्थापित करते हुये विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के माध्यम से अध्ययनरत समस्त छात्र/छात्राओं ऑनलाइनपठन-पाठन सुनिश्चित करायेंगे। तथा आरोग्य सेतु एप भी डाउनलोड कराये जाने हेतु प्रेरित करेंगे। ऑनलाइन पठन-पाठन से लाभान्वित होने वाले छात्र/छत्राओं तथा पढाने वाले शिक्षकों एवं आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने वाले प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक/शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारी/छात्र/छात्राएं/अभिभावकों की प्रत्येक दिवस की सूचना नामित नोडल प्रभारियों द्वारा कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक, कानपुर देहात द्वारा बनाये गये ब्लाकवार नोडल ग्रुप में प्ररित की जायेगी।