Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आरोग्य सेतु एप लोगों को अधिक से अधिक ऐप डाउनलोड कराया जाए-डीएम

आरोग्य सेतु एप लोगों को अधिक से अधिक ऐप डाउनलोड कराया जाए-डीएम

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कोरोना महामारी के संक्रमण से रोकथाम व बचाव के लिए जनपद के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जो लोग अभी तक आरोग्य सेतु डाउनलोड नहीं किये हैं वे तत्काल डाउनलोड कर लें। साथ ही अपने मित्रगणों आस-पड़ोस एवं परिवारीजनों व सगे संबंधियों को भी डाउन लोड करने हेतु प्रेरित करें। जिससे इस माहमारी से बचा जा सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि आरोग्य सेतु ऐप हम सभी के लिए व हमारे परिवारीजनों के लिए कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा चक्र है। उन्होंने जनपद के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए अधिक से अधिक लोग अपने मोबाइल में आरोगय सेतु ऐप डाउन लोड करें। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जागरूकता बेहद जरूरी है, इसके लिए लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करें, घरों में रहें और सुरक्षित रहें।