Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पोस्टर के माध्यम से विद्यार्थी दे रहे घर में रहने का संदेश

पोस्टर के माध्यम से विद्यार्थी दे रहे घर में रहने का संदेश

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोविड-19 के चलते स्कूली विद्यार्थी अपने-अपने घरों में ही हैं। ऐसे में विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यमों से पढ़ाई कर रहे हैं। इसके आलावा छात्र-छात्राएं कला के माध्यम से समाज को कोरोना के संक्रमण से बचने व अपने घरों में रहने का संदेश भी दे रहे हैं। जनपद के स्कूली विद्यार्थी भी जागरूकता इस मुहिम में लगे हुए हैं।
जनपद के एक निजी स्कूल के विद्यार्थी विधि शर्मा और जय शर्मा अपनी पेंटिंग के माध्यम से घर में रहने, सुरक्षित रहने का संदेश दे रहे हैं। छात्रा विधि शर्मा का कहना है कि उन्हें पेंटिंग करना बहुत अच्छा लगता है। इस बार उन्होंने और उनके बड़े भाई ने कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पोस्टर बनाएं हैं। छात्र जय शर्मा ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सामाजिक दूरी को बनाए रखना और घर में रहना बहुत जरूरी बताया है। हम इस बात का पालन कर रहे हैं। साथ ही इस ओर लोगों को भी इसके प्रति जागरूक कर रहे हैं।