Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन की मनाई गई पुण्यतिथि

डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन की मनाई गई पुण्यतिथि

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी द्वारा महान शिक्षाविद एवं देश के दूसरे राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की पुण्यतिथि मनाई गई। वक्ताओं ने अपने-अपने विचार प्रकट किए।
पूर्व प्रांतीय परिषद सदस्य रामतीर्थ सिंह चक ने अपने आवास पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए विचार प्रकट किए। उन्होंने कहा कि डा. सर्वपल्ली एक आदर्श शिक्षक, महान दार्शनिक और हिंदू विचारक थे। उनके श्रेष्ठ गुणों के कारण भारत सरकार द्वारा 1954 में उन्हें देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिया गया। मंडल उपाध्यक्ष गिरवर निषाद ने भी अपने आवास पर पुण्यतिथि मनाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि डा. सर्वपल्ली का जन्म पांच सितंबर को हुआ था। उनके जन्दिवस को आज भी शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनके आदर्श हमारे लिए प्रेरणाश्रोत हैं। इस दौरान रूपेश सिंघानिया, नरेन्द्र निषाद, लकी जैन, अंकित जैन आदि मौजूद रहे।