Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने पीडीए द्वारा बनाया गया आइसोलेट सेंटर का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने पीडीए द्वारा बनाया गया आइसोलेट सेंटर का किया निरीक्षण

सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया पालन सुनिश्चित करते हुए मास्क, दस्ताने आदि का प्रयोग आवश्यक रूप से करने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने कोरोना संक्रमण संदिग्ध लोगों को आइसोलेट करने के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा कालिन्दीपुरम में बनाये गये सेंटर का निरीक्षण किया। इसमें कोरोना संदिग्ध लोगों को कोरेन्टाइन करने के लिए अलग.अलग बाथरूम संलग्न कमरों की व्यवस्था की गई है। यहां पर 200 बेड की व्यवस्था की गई है, जिन व्यक्तियों के सैम्पल टेस्टिंग के लिए भेजे जायेंगे उनकी रिपोर्ट आने तक उन्हें यहां पर आइसोलेट किया जायेगा। लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने जनसामान्य से भी इसका पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी को आइसोलेट रहकर वायरस के प्रसार को रोकने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना है। उन्होंने कोरेन्टाइन सेंटर में कार्य हेतु लगाये गये चिकित्सा अधिकारियों/कर्मचारियों को पूर्ण सजगता के साथ सरकार द्वारा समय,पर जारी दिशा-निर्देश के अनुसार सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए इस महत्वपूर्ण कार्य में अपना.अपना योगदान सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया।