Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पत्रकारों को माला पहनाकर गमछा देकर सम्मानित किया गया

पत्रकारों को माला पहनाकर गमछा देकर सम्मानित किया गया

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। महामारी कोरोना वायरस में निस्वार्थ भाव से चौथा स्तम्भ (पत्रकार जगत) अपने कर्तव्य को ईमानदारी, निष्ठा के साथ निर्वाह कर रहे पत्रकारों को स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी ने सम्मानित किया। आप को बता दे कि भारत देश ही नही अन्य कई देशो में कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया हैं। वही सभी देश एक साथ इस लड़ाई में शामिल है एक दूसरे को मदद कर रहे है आर्थिक स्थिति ड्गमगा रही है। देश के चौथा स्तम्भ इस महामारी कोरोना वायरस के लड़ाई में पत्रकार एक साथ कदम मिलाए खड़े है। जहाँ देश के जवान, किसान, डॉक्टर, सफाई कर्मचारी कोरोना से युद्ध स्तर पर लड़ाई लड़ कर आम जनता को सुरक्षित रख रहे वही पत्रकारिता जगत भी पीछे नही है वह भी कदम से कदम मिलाकर इस लड़ाई में शामिल है और हर एक खबर को निष्पक्षता से प्रकाशित कर रहे है और सरकार व जनता तक इस महामारी की अपडेट पलपल पहुंचा रहे है। शिवली कस्बे में स्वंय सेवक संघ के पदाधिकारियों ने पत्रकारों को माला पहनाकर गमछा देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रोहित, कमलेश, मनीष, धर्मेन्द्र, रामजी, श्यामजी, अतुल आदि स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता पत्रकार रामप्रकाश, गीतेश, अनुज पांडे, जितेन्द्र सविता, श्री कांत आदि पत्रकार गण मौजूद रहे।