Saturday, November 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ठगी करते समय युवक को पुलिस ने दबोचा

ठगी करते समय युवक को पुलिस ने दबोचा

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। पुलिस का सिपाही बनकर स्टेशन रोड पर ठगी करते समय एक युवक को पुलिस ने दबोच लिया। वह स्वयं को सिपाही बताकर लोगों को लंबे समय से चूना लगा रहा था। थाना क्षेत्र के ग्राम ऊमर निवासी युवक शुक्रवार की रात को स्टेशन रोड पर पहुंचा। वहां लोगो से वाहन के कागजात दिखाने को कहा। वाहन स्वामी ने कागज न होने की बात कही। इस पर वह रुपये मांगने लगा। तभी किसी तरह पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच उसे हिरासत में ले लिया। आरोप है कि गिरफ्तार किया गया युवक लोगों से वाहन चेकिंग के नाम पर भी क्षेत्र में आए दिन वसूली करता है। वह खुद को पुलिस में सिपाही बताता है। पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले आई। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम विपिन कुमार पुत्र रक्षपाल सिंह निवासी नगला उमर बताया। फर्जी युवक ने बताया कि मैं पुलिस में नहीं हूं। मुझे मैनपुरी रोड निवासी मेरे साथी मुन्नेश कुमार ने फर्जी ज्वाइनिंग लेटर व वर्दी दिलवाई है। फिलहाल पुलिस ने युवक पर कार्रवाई करते हुये जेल भेज दिया है। वहीं इंन्सपेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि युवक को जेल भेज दिया गया है। वही उसके दूसरे साथी की तलाश है। असली जानकारी मुन्नेश ही दे पाएगा। जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। युवक के पास से एक मोटर साइकिल भी पुलिस ने बरामद की है।