Wednesday, May 15, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हॉटस्पॉट इलाके में ड्रोन कैमरे से हो रही है निगरानी

हॉटस्पॉट इलाके में ड्रोन कैमरे से हो रही है निगरानी

लाॅक डाउन का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई-एसपी
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर के बघेल कालोनी में तीन लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन की ओर से बघेल कालोनी को सील करने के आदेश दिए हैं। दो दिन पूर्व कालोनी के आसपास के एक किलोमीटर तक इलाके को सील कर दिया गया था। जिसमें तहसील तिराहे से लेकर मंडी समिति तक पुलिस के बैरियर लगे हैं। लेकिन इसके बाबजूद कुछ लोग पीछे की गलियों से निकल कर मार्केट की तरफ आ रहे थे। जानकारी होने पर अब पुलिस ने नगर पालिका के सहयोग से पीछे की गलियों को भी सील कर दिया गया है। इसके बाद अब पूरे इलाके में लोग घरों में कैद हैं। सील इलाके में सीओ इंदुप्रभा सिंह, उप जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार, थाना प्रभारी अनिल कुमार मय फोर्स के साथ मुस्तैद दिखाई दिये। वहीं डीएम चंद्र विजय सिंह ने आवश्यक सामग्री की आपूर्ति को सुचारु रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं पूरे क्षेत्र की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। वहीं नगर के मौहल्ला रुकनपुर, गढ़ैया के अलावा अन्य मौहल्लों में भी अब ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। इस संबंध में एसएसपी सचिंद्र पटेल व एसपीआर राजेश कुमार ने कहा कि लाक डाउन का पालन नहीं करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।