Wednesday, May 15, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रमजान में घरों पर रहकर करें इबादत, प्रशासन ने की लोगों से अपील

रमजान में घरों पर रहकर करें इबादत, प्रशासन ने की लोगों से अपील

मौलाना ने लोगों से की अपील घर में पढ़े नमाज
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। रमजान के पवित्र माह शुरू होने पर प्रशासन ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से घर में ही नमाज पढने का अनुरोध किया है। सभी लोगों से घरों में रहने की हिदायत दी गई हैं जबकि मुस्लिम बाहुल्य इलाके में पहुंचकर प्रशासन ने धर्मगुरूओं से भी बात की।
गुरूवार को एसडीएम नरेन्द्र देव, सीओ इदुप्रभा, समाजसेवी अब्दुल वाहिद ने रूकनपुर में धर्मगुरूओं से मुलाकात कर मस्जिदों से अपील कराई कि रमजान के माह में लोग मस्जिद आने से बंचे और घरों पर ही नमाज पढे। कोरोना महामारी के चलते किसी को भी मस्जिद में नमाज पढने से रोक हैं क्योकि भीड के चलते क्षेत्र में कोरोना महामारी फैल सकती है। ऐसे में धर्मगुरूओं से भी अपेक्षा की जाती है कि वह समाज के लोगों को घरों में रहकर पवित्र रमजान मनाने की अपील करें। जिस पर मौलाओं हबीब अशरफ ने मस्जिद से अपील की कि सभी लोग रमजान में अपने घरों में ही कैद रहे घर पर ही नमाज पढे और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। जिससे कोरोना महामारी को हराया जा सकता है। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही बडी संख्या में पुलिस बल तैनात था।