Thursday, May 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम-एसएसपी ने बैरीयर प्वाइंटों का किया औचक निरीक्षण

डीएम-एसएसपी ने बैरीयर प्वाइंटों का किया औचक निरीक्षण

सड़को पर जरूरी कामकाज को निकले लोगों से की पूछताछ, राहगीरों को दिए मास्क
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। गुरूवार को डीएम-एसएसपी ने बैरीयर प्वांइटों पर तैनात पुलिसकर्मियों को चैक किया। उन्होंने पुलिस कर्मियों से स्वयं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने एवं समय-समय पर हैण्डवाॅश एवं सैनीटाइजर का प्रयोग करने को कहा। साथ ही सख्ती से लाॅकडाउन का पालन कराने के निर्देश दिए। वहीं राहगीरों को मास्क वितरित किए।
गुरूवार जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, एसएसपी सचिंद्र पटेल के साथ शहर के बैरीयर प्वाइंटों का निरीक्षण करने पहुंचे। जहाॅ उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियो से लाॅकडाउन का सख्ती के साथ पालन कराने के निर्देश दिए। साथ ही बेवजह घूमने वाले लोगों पर कार्यवाही की बात कही। वहीं सड़को पर घूम रहे लोगों को रोककर पूछताछ भी की। मास्क नहीं लगाने वाले लोगों को डीएम-एसएसपी ने अपने हाथों से मास्क वितरित किए। साथ ही कहा आप लोग एक जिम्मेदार नागरिक बनें और लॉकडाउन का पालन करें। जिससे कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके। एसएसपी ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु सभी व्यक्ति रमजान में अपने-अपने घरों पर रहते हुए नवाज अदा करें। जिससे इस कोरोना जैसी विश्यव्यापी महामारी से बचा जा सके।