Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खाताधारकों की परेशानियां दूर करने के लिए मोबाइल कैश वैन का संचालन शुरू

खाताधारकों की परेशानियां दूर करने के लिए मोबाइल कैश वैन का संचालन शुरू

कानपुर, अर्पण कश्यप। जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी द्वारा गुरूवार को बैंकों में जनधन के लाभार्थियों की लगने वाली भीड़ को कम करने के लिये कैश वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था। जो की बैंकों के बाहर खाताधारकों की लगने वाली भीड़ के खाते से सीधे पैंसे निकाल कर लाभार्थियों को दे रही हैं। वैन में मौजूद बैंक स्टाफ गौरांग यादव ने बताया की कल शहर के बड़ौदा ब्रांचों में जाकर लगभग 40,000 रूपये लाभार्थियों को दिये गये थे।
वही आज शुक्रवार को श्याम नगर, बर्रा 2 के बाद बर्रा के कर्रही स्थित शाखा में बाटाॅ जा रहा हैं। वही गौरांग यादव ने बताया की कैश वैन एक सफल पहलू है। पर सर्वर की समस्या होने की वजह से खाताधारकों को घंटो लाईन में लगना पड़ता हैं। साथ ही ये भी बताया की सभी खाता धारकों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सेनेटाइजर से हाथ साफ करके ही कैश वैन के पास आने दिया जा रहा हैं। जिसके लिये दो गार्ड़ो को भी लगाया गया हैं।