Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लायर्स एसोसिएशन मैथा ने कोरोना फाइटर्स को गमछा भेंट कर हौसला अफजाई की

लायर्स एसोसिएशन मैथा ने कोरोना फाइटर्स को गमछा भेंट कर हौसला अफजाई की

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। कोरोना संक्रमण वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण में योगदान देने वाले पुलिस बल के जवानों एवं कोरोना फाइटर्स का लायर्स एसोसिएशन मैथा के पदाधिकारियों ने आज फूल माला पहनाकर स्वागत किया और इसके साथ ही कोरोना फाइटर्स को चिलचिलाती धूप से बचाने के लिए एक-एक गमछा भेंट कर सम्मानित कर हौसला अफजाई की।
मैथा तहसील के लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया ने कहा कि इस समय देश प्रदेश में जहां कोरोना वायरस महामारी अपने पैर पसार कर लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है और ऐसे समय जब लॉक डाउन के कारण लोग अपने अपने घरों में बैठे हो इस विपरीत परिस्थितियों में चिलचिलाती धूप में अपनी जान जोखिम में डाल कर आपके जीवन रक्षा के लिए जो सेवा कर रहे पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी व पत्रकार बधाई के पात्र है। यह देश व प्रदेश की जनता के असली रक्षक है।

इस मौके पर सीओ रामशरण सिंंह, उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि, कोतवाल वीर पाल सिंह तोमर, उपनिरीक्षक सत्यपाल, कॉन्स्टेबल सुशील, प्रीति, गुंजन ठाकुर, पुलिसकर्मियों सहित पत्रकार रामप्रकाश, श्रीकांत, जितेंद्र सिंह भदौरिया, जितेन्द्र सविता आदि लोगो का मैथा तहसील लायर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी सुधीर सिंह भदौरिया, विवेक सिंह, उमाकांत शुक्ल सहित कई अधिवक्ता गणों ने कोरोना फाइटर्स का सम्मानित कर हौसला अफजाई की।